विश्व हृदय दिवस पर 29 सितम्बर को होगी ग्रीन फिट मैराथन

0
275
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon

जयपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 29 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर में मोशन ब्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रीन फिट मैरथॉन का आयोजन किया जा रहा है। 3, 5 और 10 किलोमीटर श्रेणी में होने जा रही। विद्याधर नगर क्षेत्र में पहली बार होने वाली इस टाइम रन मैराथन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों के अनुसार अब तक लगभग 1 हजार 500 से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीकरण कराया है, इसमें हर उम्र के लोग शामिल हैं।

आयोजक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को सुबह 5 बजे विद्याधर नगर के सन एंड मून कॉम्प्लेक्स से मैराथन का प्रारंभ होगा। जिसका रूट विद्याधर नगर स्टेडियम रोड से गुजरेगा। बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय इस मैराथन में अपनी प्रस्तुति से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेंगे। अमृत पर्यावरण महोत्सव, राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर सुभाष गोयल के अनुसार यह मैराथन रन फॉर ग्रीन अर्थ के स्लोगन के साथ आयोजित की जा रही है।

इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित भारत व हरित विश्व का संदेश देना है। इसलिए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और टी-शर्ट के साथ एक पेड़ भी उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।

मोशन ब्रेन्स के अरुण टेलर ने बताया कि मैराथन को मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, तथा इसके प्रायोजक तिलक बिल्डर्स और सह प्रायोजक जयपुर फिट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here