बाबा रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: चार अक्टूबर को हजारों लोग होंगे साक्षी

0
327
Kalash Yatra will start with the installation of the statue of Baba Ramdev Maharaj
Kalash Yatra will start with the installation of the statue of Baba Ramdev Maharaj

जयपुर। बाबा रामदेव विकास समिति के तत्वावधान में मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर को बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मूर्ति स्थापना समारोह में प्रदेश के संत-महंत,जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे। बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से एक दिन पूर्व तीन अक्टूबर को मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

बाबा रामदेव विकास समिति अध्यक्ष गिरधर राय भाटी ने बताया कि मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर को बाबा रामदेव महाराज की मूर्ति स्थापना की जा रही है। इससे एक दिन पूर्व तीन अक्टूबर को एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर मंगल लेकर निकलेगी।

यह कलश यात्रा तीन अक्टूबर की सुबह बाबा रामदेव मंदिर सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास से रवाना होकर मुख्य मार्गाे से होते हुए मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में बाबा रामदेव का ध्वज सहित अन्य झांकियां भी होगी। वहीं अगले दिन चार अक्टूबर की सुबह मंदिर प्रांगण में लोक देवता बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक, पूर्व विधायक, आईपीएस, आईएएस, आरएएस,राजस्थान और जयपुर के जाने-माने संत-महात्मा,मंदिरों के महंत, जयपुर की कई कॉलोनियों के समिति अध्यक्ष सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल होगे। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा। जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान की प्रसादी ग्रहण करेंगे।

समिति के सचिव संदीप पचारिया ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर के जीर्णाेद्वार के बाद मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व सैकडों की सख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा में शामिल होगी। इस दौरान मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी लाइटों से रोशनी की जाएगी। इसके अलावा सम्पूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here