38वां महान गुरमत समागम: पंज प्यारों की अगुवाई में समागम की समाप्ति

0
266
38th Great Gurmat Samagam
38th Great Gurmat Samagam

जयपुर। गुरुद्वारा हीदा की मोरी रामगंज में 38वां महान गुरमत समागम की तीसरे दिन नगर कीर्तन के साथ समाप्ति की गई। समागम के तीसरी दिन सुबह भाई जुझार सिंह, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ने आसा दी वार का पाठ किया। उनके बाद में नाश्ते का लंगर वरताया गया।

सुबह को 10 बजे कीर्तन दीवान सजाया गया, जिसमें सबसे पहले भाई प्रदीप सिंह परवाना इंदौर वाले ने कीर्तन किया। अंत में पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को खण्डेलवाल स्कूल से लेकर गुरुद्वारा साहिब में विराजमान किया गया।

आतिशबाजी की गई बैंड बाजे के साथ गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को लेकर गए वाहेगुरु वाहेगुरु बोले सो निहाल के जयकारे भी लगाए गए । कीर्तन उपरांत अटूट लंगर वरताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here