बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

0
132
A huge event was organized for cow service, bird feed and bird feed distribution
A huge event was organized for cow service, bird feed and bird feed distribution

जयपुर। राजधानी जयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया। हरमाड़ा थाने के बाहर रविवार रात पुलिस के सहयोग से उन्होंने गोवंश से भरा ट्रक पकड़कर 13 गायों को मुक्त कराया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हरमाड़ा थाना पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को थाने के सामने रुकवाया।

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 13 गाय होलेस्टर नस्ल की मिली। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए ट्रक के टायरों की हवा निकाल दी। पुलिस ने ट्रक में मिली 13 गायों को नजदीकी गौशाला में भेज दिया। वहीं, गोवंश की तस्करी को लेकर हंगामा होने पर पुलिस जाब्ते को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पूछताछ के लिए राउंडअप किया।

एसीपी (चौमूं) अशोक चौहान ने बताया कि चौमू की तरफ से एक ट्रक में गोवंश भरकर लाने की सूचना मिली थी। ट्रक में गोवंश मिलने पर तस्करी करने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा होने पर पास के थाने से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने गायों को मंशारामपुरा गौशाला में भेजकर ट्रक ड्राइवर पवन कुमार निवासी महेन्द्रगढ़ को राउंडअप किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गायों को महेन्द्रगढ़ से नागपुर लेकर जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here