जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में शातिर बदमाशों ने यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर को एनसीबी में पार्सल जब्त होने का झांसा देकर लाखों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। तीन बार अलग –लग ट्रांसफर करने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एसआई घनश्याम के बताए अनुसार थाना इलाके में रहने वाला 34 वर्षीय युवक यूनिवसिर्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। पीड़ित का आरोप है कि शनिवार को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात बदमाश ने कॉल कर खुद को मुंबई एनसीबी का अधिकारी बताया और उसका पार्सल जब्त करने का झांसा दिया। शातिर बदमाश ने कहा कि आपके आधार सहित सभी दस्तावेजों व बैंक अकाउंट की जांच की जाएगी। आप अनैतिक गतिविधियों में शामिल तो नहीं हो।
अपराधिक मामले में फसने का डर दिखाकर शातिर बदमाश ने तीन बार में दो बैंक अकाउंट में 1 लाख 98 हजार रुपए आँनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। काफी देर बाद पीड़ित ने आरोपी के नंबरों पर कॉल किया तो उसका नंबर बंद आया। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर शातिर बदमाश की तलाश शुरु कर दी है।