कॉमेडियन ख्याली के साथ चालीस हास्य कलाकारों ने किये श्री कृष्ण बलराम के दर्शन

0
240

जयपुर। राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर हास्य कलाकारों से गुलज़ार हो गया। पूरे राजस्थान से चालीस हास्य कलाकारों ने श्री कृष्ण बलराम के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया। इन कलाकारों में लाफ्टर चौंपियन ‘ख्याली’ भी शामिल थे, सभी कलाकारों ने हरे कृष्ण महामन्त्र का जाप किया और साथ ही संकीर्तन पर नृत्य किया।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में आये हास्य कलाकारों ने मंदिर परिसर में चार एकड़ भूमि में निर्माणाधीन राजस्थान के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र हरे कृष्ण कल्चर सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

यह केंद्र आत्याधुनिक वास्तुकला का अनुपम उदाहरण होगा, यहाँ पर दुनिया की सबसे लम्बी (100 फीट लंबाई के साथ) वाली कामन छतरी बनेगी। हरे कृष्ण कल्चर सेंटर में कृष्ण लीला एक्सपो में एनिमेट्रॉनिक्स और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं और लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जो अपने आप में बहुत ही भव्य होगा। यहाँ एक सात्विक कैफेटेरिया बनेगा जो आगंतुकों को स्थानीय व्यंजनों का अनुभव करने और राजस्थान के अनूठे स्वादों का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगा।

लाफ्टर चौंपियन ‘ख्याली’ ने इस निर्माणाधीन केंद्र की बहुत सराहना की साथ ही उन्होंने जयपुर की जनता से ये अपील की वो राजस्थान के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के निर्माण में अपनी पूरी भागीदारी निभाएं और अपना पूरा सहयोग दें क्योंकि हम सबकी सामाजिक ज़िम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here