स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित की गई हेरिटेज वॉक

0
268

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को स्वच्छता योद्धाओं को अनूठा तोहफा दिया। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर प्रातः 7 बजे डबल डेकर बस में स्वच्छता योद्वाओं के साथ आमेर महल पहुंची। इसके बाद शिला माता के दर्शन किये और सांस्कृतिक धरोहर यात्रा की शुरूआत स्वच्छता योद्वाओं के साथ की।

हेरिटेज वॉक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता योद्धाओं को समर्पित सांस्कृतिक धरोहर यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 70 से भी अधिक स्वच्छता योद्धाओं को आमेर महल का विस्तृत दौरा करवाया गया तथा 24 हाथियों पर सवारी भी करवाई गई।

यह सांस्कृतिक धरोहर यात्रा स्वच्छता योद्वाओं के प्रति आभार प्रकट करने और उनके अमूल्य योगदान की सराहना के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस पहल से स्वच्छता योद्वाओं का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्वाओं को हवा महल, जल महल कनक घाटी, और अन्य सांस्कृतिक स्थलों के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी दी। महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने सभी स्वच्छता योद्धाओं का माला पहनाकर सम्मान किया। पहली बार हाथी की सवारी कर रही स्वच्छता योद्धा हाथी की सवारी कर गदगद हो गई।

सभी के चेहरे खिले हुए थे और सभी महापौर को धन्यवाद दे रहे थे। महापौर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ शिला माता के भी दर्शन किए साथ ही सभी स्वच्छता योद्धाओं तथा वहां उपस्थित आमजन और विदेशी नागरिकों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज उपायुक्त (फायर) श्रीमती सरिता चौधरी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here