जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में ससुर की बहू पर नियत डोल गई और उसने उसे घर पर अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई पुष्पा ने बताया कि सांगानेर निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि 25 सितम्बर को वह घर पर अकेली थी। घर पर अकेला पाकर आरोपी ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
मना करने के बाद भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध कर पर आरोपित ससुर ने उसको धमकाया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को आरोपी ससुर की करतूत के बारे में बताया। सांगानेर थाने में पीड़ित बहू ने आरोपित ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
परिचित ने किया महिला से दुष्कर्म
शिवदासपुरा थाना इलाके में परिचित युवक के मारपीट कर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कंपनी में पानी लेने जाने पर आरोपित परिचित ने साड़ी से मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पति के साथ रहकर शिवदासपुरा में किराए से रहकर एक कंपनी में नौकरी करती है। उसकी कंपनी में आरोपी परिचित भी जॉब करता है। 27 सितम्बर की रात वह अपने कमरे से पानी लेने के लिए कंपनी गई थी।
वहां अकेला पाकर आरोपी परिचित ने उसको पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। साड़ी से मुंह बंद कर आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। डरा-धमकाकर आरोपित वहां से भाग निकला। थाने में पीड़िता ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया ।




















