जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित राजू गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। जल्द पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं आरोपित की तलाश के लिए टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। राजू गुर्जर उसे 27 सितम्बर की शाम अपने साथ निवारू रोड स्थित एक होटल में लेकर गया।
जहां पर आरोपित ने उस की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डाला जिसे पी कर पीड़िता बेहोश हो गई। इसका फायदा उठा कर आरोपित ने उस के साथ गलत काम किया। पीड़िता को होश आने पर पीड़िता ने आरोपित का विरोध किया। पुलिस को शिकायत देने की बात की। इस पर आरोपी राजू गुर्जर ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर उस ने किसी को यह बात बताई तो वह उस के सुंदर चेहरे पर तेजाब डाल देगा।
आरोपित राजू ने पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता ने आप बीती माता-पिता को बताई। परिवार युवती को लेकर थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है जो आरोपित के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।