परमवीर चक्र विजेताओं के सम्मान में पांच हजार युवा दशहरा मैदान में

0
329
Five thousand youth gathered at Dussehra ground to honour Param Vir Chakra winners
Five thousand youth gathered at Dussehra ground to honour Param Vir Chakra winners

जयपुर। राजधानी जयपुर के दशहरा मैदान में चल रहे हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित सेवा मेले में परमवीर वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक युवाओं ने भागीदारी की भारत में धर्म और राष्ट्र-सामाजिक जीवन में एकाकार हैं। इस प्राचीन देश के अलावा सनातन धर्म के लिए कोई धरती सुलभ नहीं है । एक सशक्त राष्ट्र के बिना कोई भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए भारत राष्ट्र को एक देवता जैसा सम्मान दिए जाने की जरूरत है तथा इस राष्ट्र की सेवा करने वालों का भी सम्मान होना चाहिए।

परमवीर वंदन कार्यक्रम के माध्यम से हम शहीद हुए परमवीर चक्र विजेताओं एवं जवानों का वंदन कर देश के नागरिकों में राष्ट्रभक्ति भाव जागरण का प्रयत्न करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव, मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व कार्यवाह भैया जोशी का सानिध्य रहा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंडित रविशंकर मेहता, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने शहीद हुए परमवीर चक्र विजेताओं को याद करते हुए उनके चित्रों पर पुष्पांजलि की । छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई एवं देश भक्ति भाव जागरण के नाटक कार्यक्रमों का मंचन हुआ। कार्यक्रम में गायक रविंद्र उपाध्याय ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की एवं युवाओं में उत्साह भरा।

पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि रावण ने प्रतिकूल सात संकल्प लिए थे और हनुमान जी ने लंका जलाकर रावण को यह बता दिया कि यह धरती राम और राम भक्तों की है ।यहां रावण के संकल्प पूरे नहीं होंगे यहां राम का संकल्प पूरा होगा।

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव ने कहा कि हम में से कोई भी बॉर्डर पर शहीद होते हुए उन जवानों के नाम भी नहीं जानते होंगे। जो देशभक्ति के भाव से प्रतिदिन दुश्मन से मुठभेड़ करते हैं क्योंकि उनका हमारे जीवन से कोई संबंध नहीं है हमारा संबंध उन लोगों से है । जिन्हें दिन रात हम टीवी पर देखते हैं जो हमारे इर्द-गिर्द रहते हैं या हमारे रिश्तेदार हैं ।

आप स्कूल के अंदर बिना किसी चिंता के पढ़ते हैं ऑफिस में बिना किसी डर के काम करते हैं। बिना किसी डर के व्यवसाय करते हैं बिना किसी डर के घूमते हैं यह सब उन सैनिकों की बदौलत है जो दिन में 50-55 डिग्री टेंपरेचर रात में माइनस 10 डिग्री टेंपरेचर में खड़े होकर देश की की रक्षा करते हैं।

आज युवाओं के रोल मॉडल सिर्फ फिल्म जगत के सितारे या अन्य सेलिब्रिटी या ही रह गए हैं ।हमारे रोल मॉडल भगत सिंह सुखदेव राजगुरु होनी चाहिए। हमारे रोल मॉडल आजाद होने चाहिए। उन्होंने 15 साल की उम्र में कसम खाई थी कि आजाद हूं आजाद ही रहूंगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैया जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी है ।जब हम अपने और अपने परिवार के अंदर देशभक्ति की भावना जगाना । हम पैसा तो बहुत कमा लेते हैं नाम बहुत कमा लेते हैं। परंतु राष्ट्र के प्रति जो हमारे कर्तव्य हैं । उन्हें हम नहीं निभाते आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने बच्चों में बचपन से ही देश भक्ति भाव का जागरण करें।

इसी के साथ हिंदू सेवा मेले की समाप्ति भी हुई। प्रतिदिन बीस हजार से अधिक लोगों ने मेला दिखा एवं हिंदू सेवा कार्यों की जानकारी ली। अंत में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई एवं हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here