चाकू दिखाकर ऑटो चालक व उसके साथी ने युवक से लूटा मोबाइल

0
173

जयपुर। सदर थाना इलाके में ऑटो चालक व उसका साथी एक युवक को चाकू दिखाकर उससे मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस के अनुसार महावीर कॉलोनी सांगानेर निवासी प्रदीप कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह ट्रेन से रेलवे स्टेशन उतरकर घर जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया। उसमें चालक व एक अन्य युवक बैठा था। थोड़ी दूर चलने पर पीछे बैठे युवक ने चालक से ऑटो रिक्शा हसनपुरा पुलिया के नीचे ले जाने को कहा। दोनों ने हसनपुरा पुलिया के नीचे ऑटो लेकर जाकर उसे चाकू दिखाया और उससे मोबाइल छीनकर ले गए।

दोनों एक दूसरे को असलम और शोएब के नाम से पुकार रहे थे। घटना 30 सितम्बर की रात करीब 12.30 बजे की है। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई अभिषेक स्वामी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here