ज्योति प्रज्वलित कर मांगी विश्व शांति की मंगल कामना

0
201

जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल साईं का एकता महापर्व असूचण्ड शुक्रवार को भक्ति भाव के साथ मनाया गया। प्रातः काल की मधुर वेला में हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज एवं पूज्य सन्त मंडल द्वारा भगवान श्री झूलेलाल साईं की पूजा- अर्चना अखंड ज्योत प्रज्वलित कर आरती की गई।

हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने ईष्ट देव भगवान झूलेलाल साई एवं आचार्य श्री के समक्ष पल्लव पा कर विश्व शांति की मंगल कामना की। भगवान के समक्ष मीठे चावल ( तेरी प्रसाद), छोला, हलुवा, खीर आदि प्रसाद का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में भगवन श्री झुलेलाल साई की मनमोहक झांकी सजाई गई।

दुर्गापुर में हुआ विशाल असू चंड मेले का शुभारंभ

दुर्गापुर के अंतर्गत तीन दिवसीय असू चंड मेंले का शुभारंभ‌ अमरापुरा दरबार की पूज्य संत मंडली द्वारा किया गया । प्रातः 11 बजे संत मोनू राम महाराज द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वज वंदन एवं ज्योति प्रज्वलित की गई। इस‌ से पूर्व सिंधी कॉलोनी अमरलाल साहब मंडल मंदिर में संत मंडली द्वारा ध्वज वंदन एवं दीप प्रज्वलित किया गया । सायं काल के समय अग्रवाल फार्म शीश महल मंदिर में भगवान झूलेलाल मंदिर में ज्योति प्रज्वलित कर भगवान झूलेलाल का गुणगान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here