राजधानी जयपुर में तीन सजेगा माता वैष्णो देवी का साक्षात दरबार

0
216
Mata Vaishno Devi's Darbar will be decorated thrice in the capital Jaipur
Mata Vaishno Devi's Darbar will be decorated thrice in the capital Jaipur

जयपुर। सनातन हिंदू महापंचायत,गौ सेवा गोपालन सेवा, निर्मल सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में इस वर्ष भी वैष्णो माता का भव्य दरबार राजापार्क स्थित सूरज मैदान परिसर में 7, 8 एवं 9 अक्टूबर को सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक माता के भक्तों के लिए सजाया जाएगा। अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि सम्पूर्ण आयोजन स्थल को त्रिकूट पर्वत कटरा का रूप दिया जा रहा है। जहाँ वाणगंगा, चरणपादुका, अर्द्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत एवं बर्फीले पहाड़ों पर माँ वैष्णो देवी एवं भैरव मन्दिर के साक्षात् दर्शन कराए जाएंगे। आयोजन स्थल पर आसमान से कड़कती हुई बिजली कृत्रिम बादलों के बीच बर्फ गिरते हुए भी दिखाई देगी।

कार्यक्रम के सह संयोजक सुशील धोकरिया ने बताया सभी माता रानी के भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा एवं सभी भक्तों को माता की चुनरी भी पहनाई जाएगी।इसके अलावा दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए दर्शनों की अलग से व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान महाआरती, नौ कन्याओं की सजीव झाँकी, एवं कन्या पूजन होगा। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक स्वचलित झाँकियाँ भी सजाई जाएंगी। कार्यक्रम में सन्तों एवं महंतों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा । कार्यक्रम में आने का न्योता सभी धार्मिक संगठनों क्षेत्रीय समिति व्यापार मंडल एवं प्रमुख नागरिक समितियां गणमान्य नागरिक एवं प्रभुत्व संपन्न नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

वहीं बंगाल से आए हुए लगभग 150 कारीगर रात दिन इस सजीव झांकी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। साथ ही धर्म यात्रा महासंघ के लगभग 400 स्वयंसेवा के इस संपूर्ण कार्यक्रम की सुव्यवस्था को संभालेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरक्षा समिति बनाई गई है जो घाटी पहाड़ी मार्ग की समय-समय पर सुरक्षा जांच करती रहेगी। इससे आने वाले भक्त जनों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं हो। स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल लवाण वालों ने बताया यहां ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति परिवार द्वारा नवदुर्गा की चैतन्य स्वरूप में झांकी सजाई जाएगी। जिसमें नो कन्याएं सजीव रूप में अविश्वसनीय एवं अलौकिक रूप से श्रृंगारित माता के साक्षात दर्शन होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here