जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और विधाधर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं के गले से झपट्टा मारकर चेन तोड़ने वाले दो शातिर चेन स्नेचरों को पकडा है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वारदात करने से पूर्व दुपहिया वाहन के नम्बर प्लेट हटा कर वारदात को अंजाम देते है और फिर वारदात के बाद कुछ दूरी पर लाकर नम्बर प्लेट लगाते है। पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपित 50 फीट की गहरी खाई में कूद गए,जिससे नकुले पत्थर लगने से वह चोटिल हो गए। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस और सीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं के गले से झपट्टा मारकर चेन तोड़ने वाले अनिल कुमार योगी निवासी मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण और राहुल निवासी चाकसू जयपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी मौज-मस्ती के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



















