डेढ़ दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर गिरफ्तार

0
191
Vehicle thief who stole more than one and a half dozen two-wheelers arrested
Vehicle thief who stole more than one and a half dozen two-wheelers arrested

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराए गए पन्द्रह दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने शाहपुरा,मनोहरपुर,चंदवाजी,जयपुर शहर,चौमूं,विराटनगर,पावटा से मास्टर चाबी लगाकर वाहन चोरी करना कबूला है। इसके अलावा आरोपित ने चोरी के दुपहिया वाहनों को विराटनगर,थानागाजी,और मैड इलाके में छुपाकर बेचना और खुर्द-बुर्द करना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर राकेश गुर्जर निवासी विराटनगर जिला कोटपूतली-बहरोड को गिरफ्तार किया है और उसके पास से जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर से चुराए गए पन्द्रह दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है और साथ ही आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here