अकलेरा झालावाड़ से मादक पदार्थ लाकर जयपुर शहर में सप्लाई करने वाले सप्लायर चढे पुलिस के हत्थे

0
332
The supplier who brought and supplied the drugs was caught by the police
The supplier who brought and supplied the drugs was caught by the police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर फैसल कुरैशी , शरीफ उर्फ टेम्पू एवं समीर खान को गिरफ्तार कर उनके पास से 465 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं बिक्री राषि 17 लाख 31 हजार 210 रुपये बरामद किए है।

पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा झालावाड़ से लाकर जयपुर शहर में सप्लाई करते है। आरोपितों से जब्त की गई मादक पदार्थ स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर फैसल कुरैशी (25), शरीफ उर्फ टेम्पू (23) और समीर खान (19) को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित शक्ति कॉलोनी आमागढ दिल्ली बाईपास रोड ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर के रहने वाले है।

गिरफ्तार आरोपित् फैसल कुरैषी, शरीफ उर्फ टेम्पू एवं समीर खान जो अवैध मादक पदार्थ के बड़े तस्कर है। आरोपित यह स्मैक अकलेरा झालावाड़ के तस्करों से लेकर आते है। जयपुर में 1-1 ग्राम की पुड़ियों में युवा एवं मजदूर वर्ग को बेचते है। आरोपी फैजल कुरैषी मुख्य तस्कर है, जिसने अपने साथ 8-10 लड़कों की टीम बना रखी है।

जो जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर मादक पदार्थ का बेचा करते है। आरोपियों की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते है व धमकी देते है। आरोपी फैजल कुरैशी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के सात प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here