November 11, 2024, 7:13 am
spot_imgspot_img

आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर लूटपाट करने वाले बदमाश आए पुलिस गिरफ्त में

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखों में मिर्च पाउडर डाल कर लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों से लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों ने राजापार्क से कैब बुक करवाकर प्रतापनगर में वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखों में मिर्च पाउडर डाल कर लूटपाट करने वाले सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू (22) निवासी मालाखेडा जिला अलवर हाल आदर्श नगर जयपुर,बालकृष्ण शर्मा उर्फ गोलू (23) निवासी हिण्डोन जिला करौली हाल प्रताप नगर जयपुर और अरविन्द चौधरी (19) निवासी हिण्डौन जिला करौली हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।

थानाधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि थाने में ओला-उबर चालक ने 18 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था कि राजापार्क जयपुर से ओला कैब बुक हुई। जिस नम्बर से बुकिंग हुई वो डीजे सोनू राजपूत के नाम से आ रहा था। फिर उसने चार लड़कों को राजापार्क से पिक किया। इनकी उम्र 21 से 25 साल के बीच में थी। इनको प्रताप नगर की लोकेशन पर ड्रॉप करना था। लोकेशन पर ड्रॉप करने के बाद चारों युवक बोले की उसके दोस्त से पैसे दिलवाते हैं। फिर बोले एक किलोमीटर आगे चलकर दिलवा देंगे और जो भी कोई चार्ज लगेगा, वह दे देंगे।

इसके बाद सीतापुरा क्षेत्र में ले गए। यहां दो लड़के और आ गए। जिन्होंने मारपीट की फिर आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। गाड़ी के डेस्कबोर्ड से 18 हजार 500 रुपए चांदी की चैन सोने की अंगूठी व गाड़ी छीन कर भाग गए। पीड़ित के बयानों के आधार पर मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

साथ ही पुलिस टीम ने मोबाइल नंबरों के आधार पर तकनीकी सहयोग से आरोपियों का पीछा किया। पुलिस ने आरोपियों को लुणियावास, मुहाना, प्रताप नगर अलग-अलग स्थानों से डिटेन कर लूट की वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो आरोपी सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू, बालकृष्ण शर्मा उर्फ गोलू व अरविन्द चौधरी ने वारदात को करना कबूल किया।

जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया। साथ में एक नाबालिग को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेजा गया। वारदात के दौरान पीड़ित से छीनी गई अंगूठी व चैन की बरामदगी के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि इन बदमाशों ने एक टीम बना रखी हैं,यह लोग एक दूसरे के किराये के रूम पर अलग-अलग समय पर रहते हैं। जिन से इनकी पहचान नहीं हो पाती। अपने शौक मौज मस्ती के लिए यह बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles