जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर मे पाटोत्सव वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रथम पूज्य की छप्पन भोग फूल बंगला झांकी सजाई ब्रह्मलीन महंत कैलाश चंद शर्मा की प्रेरणा और उनके आशीर्वाद से वार्षिक उत्सव मनाया।
मंदिर के युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि आयोजन के तहत भगवान गणपति का प्रातः गंगाजल सुगंधित औषधियों के गुनगुने जल से पंचामृत अभिषेक करा कर नवीन चोला धारण करवाया। पूरे मंदिर परिसर को फूलों बंदरवाल से सजाया भगवान की महाआरती कर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की गई।