जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन,दाहिनी सूँड़ व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में दीपावली से पूर्व गुरुवार को अतिपावन पुष्य नक्षत्र का संयोग होने पर गणपति प्रभु का गुरू पुष्य पर पंचार्मत अभिषेक दूर्वामार्जन से अभिजित काल में किया जाएगा ।
युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सानिध्य में मंदिर परिवार द्वारा गणपति का अभिषेक कर पंचोपचार पूजन अर्चन किया जाएगा। तत्पश्चात प्रभु गजानन्द जी को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर फूलों का श्रृंगार होगा एवं गणपतिजी को वैदिक मंत्रों द्वारा 21 मोदक अर्पण किए जाएँगे।
यहाँ सायंकालीन महाअरती 251 दीपकों से की जाएगी। मंदिर में आनेवाले समस्त श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि दायक एवं विघ्नबाधा निवारक अभिमंत्रित रक्षासूत्र प्रदान किए जाएँगे ।