ओवरलोड ट्रक पलटा

0
235

जयपुर। शहर के बाहर से घाट की गुणी टनल में प्रवेश करने के दौरान शनिवार को एक ओवरलोड़ ट्रक पलट गया। उसके नीचे दबने से एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। जब आगरा रोड से शहर में आ रहे छत डालने के काम आने वाले लोहे के पाइपों से भरा ओवरलोड़ ट्रक टनल में चढ़ नहीं पाया।

इस पर वह वापस जाने लगा। कुछ दूर पीछे जाने के बाद ट्रक एक स्कूटी पर पलट गया। ट्रक को पीछे आता देखकर चालक ने स्कूटी को वहीं पर छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि समय रहते चालक भी ट्रक से कूद गया। इससे ट्रक चालक भी सुरक्षित बच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here