1.25 करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

0
321

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर की रात को ग्राम पंचायत भवन के पास मोहनपुरा रोड पर एक कार व एक मोटरसाइकिल सवार सात-आठ लोगों द्वारा श्री राम प्रजापति ज्वैलर्स बस स्टैंड मुहाना से दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलर्स रामकरण प्रजापत की गाड़ी को रुकवा कर सरिये आदि से हमला कर सोने-चांदी के जेवरात लूट कर ले जाने की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर की रात को श्री राम प्रजापति ज्वैलर्स मालिक रामकरण प्रजापत की गाडी को रूकवाकर सरिये आदि से हमला कर सोने-चांदी के जेवरात लूट कर ले जाने की वारदात करने वाले आरोपी रोहित सैनी उर्फ रिंकू निवासी मुहाना जिला जयपुर, अंकित मीणा निवासी बामनवास जिला गंगापुर सिटी हाल मुहाना जिला जयपुर ,दीपक बलाई निवासी चाकसू जिला जयपुर हाल मुहाना जिला जयपुर और लोकेश सैनी निवासी लालसोट जिला दौसा हाल मुहाना को जिला को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पीडित की दुकान के पास ही घूमते आते जाते थे तो उन्होने रोजाना उसे सोना चांदी बैगों में भरकर आते जाते देख लिया था। इस पर अमीर बनने की चाहत में उसको लूटने की योजना बनायी। अपने गांव से और लोग भी बुला लिया और पूरी रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। उनके द्वारा घटना में किराये की गाडी काम में लेना सामने आया है आरोपियों से लूटे गए माल तथा अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस से बचने में भागने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल स्लिप हो गई जिससे उनके चोटे आयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here