श्री अमरापुर स्थान के संतों ने 5 सौ परिवार को वितरित किए उपहार एवं राशन सामग्री

0
181

जयपुर। सिंधी समाज का पवित्र आस्था केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के तत्वावधान में 500 निर्धन परिवार को राशन सामग्री वितरित की गई।माह के प्रत्येक प्रथम रविवार को वितरित किए जाने वाले वाली राशन सामग्री में इस बार दीपावली के अवसर पर एक सप्ताह पूर्व उपहार एवं राशन सामग्री का वितरण किया गया।

जिससे निर्धन परिवार भी दीपावली अच्छी तरह से मना सकें। निर्धन परिवारों को राशन सामग्री में आटा ,चीनी ,चावल , दाल, मिर्च, मसाले, दलिया, सर्फ साबुन आदि दिए गए । इस पावन अवसर पर पूज्य श्री गुरु महाराज एवं अमरापुर संत मंडली उपस्थित रही। दीपावली के अवसर पर राशन सामग्री के साथ-साथ मिठाई, चने मूंगफली की चिक्की एवं उपहार स्वरूप जग एवं ग्लास सेट दिए गए। राशन सामग्री एवं उपहारों को पाकर निर्धन परिवारों के चेहरे खिल उठें।

धनतेरस पर होगा इन चीजों का वितरण

इसी के साथ साथ धनतेरस पर फुटपाथ पर रह रहे निर्धन बच्चों को भी श्री अमरापुर स्थान द्वारा मिठाई, चिप्स, पटाखे, फल, ज्यूस पैकेट, 6 मोमबत्ती, क्रीम रोल, 6 दीपक, तेल, अगरबत्ती पैकेट आदि वितरित किए जाएंगे, जिससे वे भी दीपावली पर्व खुशी एवं उल्हास के साथ के साथ मना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here