November 14, 2024, 1:16 am
spot_imgspot_img

भूखी गाय प्लास्टिक खाकर मर रही है,गायों को शब्दों की नहीं चारे और पानी की जरूरत: खाचरियावास

जयपुर। कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उपचुनाव की हार के डर से राजस्थान की भाजपा सरकार भूख और प्यास से मर रही गायों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाय सिर्फ शब्दों से गायों का पेट भरना चाहती है । खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद गायों की बड़ी तादाद में मौत हो रही है। भूख के कारण गाय प्लास्टिक खाकर मर रही है, गायों को बचाने वाला कोई नहीं है। रोजाना गायों को पड़ कर जिस ढंग से बेदर्दी से ट्रैकों में घुसा जा रहा है।

उससे रोजाना गायों की मौत हो रही है, भाजपा सरकार गायों के लिए निराश्रित और बेसहारा शब्द लागू करके उनकी भूख नहीं मिटा सकती । क्योंकि गायों को चारे और पानी चाहिए लेकिन भाजपा की सरकार को चारे और पानी में कोई इंटरेस्ट नहीं है। भाजपा की सरकार सिर्फ वोटो के लिए नाटक कर रही है, गायों को बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने एक अलग विभाग बनाया व गौशालाओं को करोड़ों रुपए की मदद की और आज बीजेपी की सरकार हमारे समय मे एक और दो गाय पालने की छूट देने को खत्म करके उन लोगों को परेशान कर रही है, जो गए पलते हैं तो उनके मकान के कनेक्शन काट दिए जाते हैं गाय जप्त कर ली जाती है ।

गाय पकड़ने के बाद उसको छोड़ने की भाजपा सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे गायों के बछड़े तड़प तड़प के मर जाते हैं । गायों और बछड़ों की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है ।भाजपा सरकार को गायों के लिए शब्दों का मायाजाल बचाने की बजाय चारे पानी और रखरखाव की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए ।जिससे गायों की मौत को रोका जा सके मैं भाजपा सरकार से इतना ही चाहता हूं कि भाजपा सरकार नाटक बंद करें क्योंकि पूरे राजस्थान में लम्पी बीमारी फैल रही है।

गायों को लम्पी बीमारी से बचने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, हमारे समय में गायों में जब लम्पी फैला था तब हमने करोड़ों रुपए खर्च करके लंबी को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाया था। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश और देश की गायों को शब्दों से कोई मतलब नहीं है। उन्हें चारा और पानी चाहिए सरकार को गायों का शब्दों से पेट भरने की बजाय गाय के लिए चारे और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles