मुनि अर्चित सागर महाराज का हुआ चातुर्मास निष्ठापन

0
152
Muni Archit Sagar Maharaj's Chaturmas dedication was done
Muni Archit Sagar Maharaj's Chaturmas dedication was done

जयपुर। बरकत नगर समाज के महापुण्य के बन्ध से निरन्तरता के क्रम में पन्द्रहवा पुण्य वर्धक वर्षायोग- 2024 के सानन्द सम्पन्न होने पर मुनि अर्चित सागर महाराज का वर्षायोग निष्ठापन हुआ। इस मौके पर वर्षायोग मंगल कलश पुण्यार्जक चेतना – चक्रेश कुमार जैन परिवार के निवास पर मुनि अर्चित सागर के पावन सान्निध्य में धर्मोल्लास के साथ स्थापित हुआ ।

संयोजक सतीश अकेला ने बताया कि बुधवार प्रातः वर्षायोग स्थल णमोकार भवन से मुनि श्री के सान्निध्य में बैण्ड बाजों के साथ शोभा यात्रा के रूप में मंगल कलश लाया गया। श्री चन्द्र प्रभ मन्दिर के दर्शन करते हुए मंगल कलश पुण्यार्जक निवास “625 श्रीफल ” बरकत नगर लाकर विधि विद्यान से स्थापित किया गया।

इस मौके पर स्थानीय समाज बन्धुओं के साथ जवाहर नगर समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बक्शी, समाजसेविका उर्मिल बक्शी ने उपस्थित होकर पुण्यार्जक परिवार के प्रति उनके पुण्य की अनुमोदना की। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुनि श्री का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here