भाजपा सरकार ने पट्टे की दरें 500 गुना बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोपा : खाचरियावास

0
136
15 crore scam happened in the auction of Kanwatia Hospital land
15 crore scam happened in the auction of Kanwatia Hospital land

जयपुर। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा कर दिया कांग्रेस सरकार में प्रशासन शहरों के संग अभियान में आबादी के पट्टे मात्र 501 रुपए में दिए जा रहे थे । अभी यह पट्टा भाजपा सरकार द्वारा ढाई लाख रुपए में दिया जाएगा।

प्रशासन शहरों के संग अभियान में कांग्रेस सरकार ने जितनी भी छूट दी थी। वह सारी छूट भाजपा सरकार ने खत्म कर दी है ।अब सभी तरह के पट्टे बहुत महंगे कर दिए गए ।कांग्रेस सरकार के समय जो कीमत निर्धारित की गई थी। वह सभी दरें बहुत ज्यादा बड़ा दी गई है ।अब मकान और दुकान का मालिकाना हक लेना बहुत महंगा हो गया है।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि कांग्रेस सरकार ने जनहित में जो भी छूट जारी की वह सभी छूट जारी रखी जाएगी । लेकिन मकानों को और दुकानों को पुरानी आबादी के पट्टे देने के मामलों में भाजपा सरकार ने बड़ा धोखा कर दिया। अब राजस्थान का कोई भी व्यक्ति पट्टे महंगे होने के बाद लेने की स्थिति में नहीं रह गया ।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने उप चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार के समय के पट्टे की निर्धारित कीमत बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि जनता की समस्याओं से भाजपा सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में कांग्रेस सरकार ने जो छूट दी थी वह छूट जारी रहनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस भाजपा के जन विरोधी फैसले का विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here