गोपीनाथ जी मंदिर में दीपावली मधुर मिलन समारोह को लेकर पोस्टर का विमोचन

0
776

जयपुर। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर में सत्रह नवंबर को दीपावली मधुर मिलन समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न मंदिरों के संत-महंत,ज्योतिषाचार्य, पुजारी,सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसके चलते सोमवार को खोजी पीठाधीश्वर राम रिछपाल दास महाराज,गोविन्द देव जी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी,धन्ना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज,रामरज दास महाराज,धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने आयोजन के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया।

गोपीनाथ मंदिर के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गोपीनाथ मंदिर को बांदरवाल से सजाया जाएगा। निज मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाकर शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। अतिथियों का गोविंद देवजी मंदिर और गोपीनाथ मंदिर की ओर से यथोचित सम्मान किया जाएगा। गौड़ विप्र मंडल के कैलाश गौड़ भजनों की प्रस्तुतियां दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here