राजस्थान पुलिस अकादमी में जेंडर आधारित हिंसा पर होगी चर्चा, रोकथाम उपाय पर किया जाएगा मंथन-विमर्श

0
290

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी तथा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जेंडर आधारित हिंसा और हानिकारक प्रथाओं पर समन्वित प्रतिक्रिया के लिए एकदिवसीय अंतर विभागीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस सेंगाथिर ने बताया कि इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की भारत की प्रमुख प्रतिनिधि एंड्रिया एम वोज्नर के साथ पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के वे अधिकारी जो जेंडर आधारित हिंसा संबंधित समस्याओं व कार्य कार्य करते हैं, प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे।

एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि उक्त परामर्श कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा और हानिकारक प्रथाओं से निपटने के लिए बहुक्षेत्रीय समन्वय को बढ़ाने वाले समाधानो पर पैनल तथा आमन्त्रित प्रतिभागियों से संवाद कर रोकथाम उपाय पर चर्चा करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here