राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सफाई व्यवस्था एवं सौन्दर्यकरण मिशन मोड पर करने के दिये निर्देश

0
273
Rising Rajasthan Global Investment Summit
Rising Rajasthan Global Investment Summit

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर निर्धारित रूट पर सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यकरण संबंधी स्थानों का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने दौरा जेएलएन मार्ग से शुरू किया । इसके बाद में जवाहर सर्किल, पत्रिका गेट, एयरपोर्ट रोड़, टोंक रोड़, दुर्गापुरा पुलिया, डब्ल्यूटीपी, गांधी नगर रेल्वे स्टेशन, सरस पुलिया, पिकॉक गार्डन,ओटीएस चौराहा सहित विभिन्न स्थानों का 2 घंटे से अधिक समय तक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मालवीय नगर जोन उपायुक्त प्रियव्रत सिंह चारण, अधिशाषी अभियन्ता सहित सीएसआई, एसआई मौजूद रहे।

आयुक्त ने बीटू बाईपास, दुर्गापुरा पुलिया की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, फ्लाई ओवर का सौन्दर्यकरण करने, हैगिंग प्लान्ट लगाने, टूटे हुये डस्टबिन को बदलने साथ ही जहां-जहां पेड़ सूखे हुये है उन्हें हटाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने पिकॉक गार्डन के पास सड़क पर बचा हुआ खाना डाल रहे लोगों को मौके पर ही टोका साथ ही सड़क पर निराश्रित बेसहारा पशुओं को देखकर मौके पर ही काउकैचर मगवाई तथा उन्हें हिगौनिया गौशाला पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here