जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन 16 नवंबर से, पहली बार जयपुर के मंदिरों का पुराना स्वरूप देख पाएंगे

0
264
Jaipur Heritage Photo Exhibition from November 16
Jaipur Heritage Photo Exhibition from November 16

जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन आयोजन 16 नवंबर से नवंबर होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में भव्य एग्जिबिशन आयोजित होने जा रही हे।एग्जीबिशन 16 से 23 नवंबर तक जयपुरवासी देख सकते हे। एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरे देख सकते है।

तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल, सिटी, मंदिर, फेस्टिवल,शहर की पुरानी,गलियां,कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेगी। एक ही मंच के माध्यम से फोटोग्रारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर होगा। एग्जीबिशन में कई विंटेज कैमरा का डिस्प्ले भी रखे गए है।एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया जायेगा। पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे और नए जयपुर की तस्वीरों देख सकते है।

संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना हे इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है, जयपुर की विरासत देश विदेश में काफी जानी जाती है, इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और जयपुर के टूरिज्म को प्रमोट किया जाए। एग्जीबिशन में आकर्षण का केंद्र जयपुर की विंटेज तस्वीरे जिन्हें लोग पहली बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पुराना स्वरूप,खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर,ताड़केश्वर मंदिर ,जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का स्वरूप लोगो को दिखाया जाएगा ।

जो लोगों ने नहीं देखा है ऐसी अद्भुत तस्वीरे पहली बार जयपुर की जनता को देखने के लिए मिलेगी। 70 से ज्यादा फोटोग्राफर भाग ले रहे हे।इसमें जयपुर की विरासत देखने को मिलेगी। इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है,हर दिन रोज 50 विजिटर्स को गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे।जो एग्जीबिशन में सुबह 11 बजे से आयेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोग खूबसूरत जयपुर को एक ही जगह तस्वीरों के जरिए देख पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here