पहली बार जयपुर के मंदिरों का पुराना स्वरूप देखकर खुश हुए जयपुर के लोग

0
267
The people of Jaipur were happy to see the old form of the temples of Jaipur
The people of Jaipur were happy to see the old form of the temples of Jaipur

जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान टूरिज्म के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन के तीसरे सीजन का होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में एग्जिबीशन के पहले दिन लोगो ने पुराने जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों को देख खुश हुए । विजीटर्स ने एकसाथ पूरा जयपुर एक ही जगह देख कैमरों में कैद किया। यह एग्जीबिशन 16 से 23 नवम्बर तक आयोजित होगी। विजिटर्स के लिए एग्जीबिशन का समय सुबह 11 बजे से होगा और एंट्री सभी के लिए निशुल्क है।

विजिटर्स को एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरें दिखाई जा रही हे। जयपुर के विंटेज तस्वीरों में पहली बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर का पुराना स्वरूप,खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर,ताड़केश्वर मंदिर ,जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का स्वरूप देखकर कहा कि जयपुर ऐसा ही वापस हो जाए । तो बेहद खूबसूरत लगेगा। एग्जीबिशन में 80 से ज्यादा फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं।

एग्जिबिशन में विजटर्स ने जयपुर राजपरिवार की पुरानी फोटो देख कैमरों में कैद की।ओर रॉयल फैमिली के कल्चर को देखा। सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने एग्जिबिशन का दौरा किया और सभी फोटोग्राफर्स की तस्वीरों की प्रशंसा की।जयपुर कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी का अलबर्ट हाल ओर पैंथर का आई कॉन्टेक्ट, आई पी एस हेमंत शर्मा का आमेर और जलमहल ,पूर्व आई ए एस पवन अरोड़ा बया के घर बनाती तस्वीर।

कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है कि जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है। एग्जिबिशन में उपनिदेशक पर्यटन दलीप सिंह राठौड़ मार्केटिंग एड सोशल मीडिया ने पहले 50 विजीटर्स को तीन दिन गिफ्ट कूपन दिए गए। आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और जयपुर के टूरिज्म को प्रमोट किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here