होटल हरी विला में पुलिस ने मारी रेड

0
261
Rapid Action Force did a flag march along with the police
Rapid Action Force did a flag march along with the police

जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में स्थित हरि विला होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को दबिश मारी गई। वहां से पुलिस ने सात युवती और पांच युवकों को डिटेन किया। इसके अलावा होटल मैनेजर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पूनियां व जवाहर सर्किल थाने की टीम ने युवितयों को पाबंद कर छोड़ दिया। होटल मैनेजर समेत पांच लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पूनियां ने बताया कि इस मामले में हरि विला होटल के मैनेजर गौरव कुमार मित्तल निवासी आगरा, संजय गुप्ता निवासी तिलक नगर, यशपाल सिंह शेखावत निवासी बिन्दायका, दीनदयाल सिंह नेछवा निवासी सीकर और हनुमान सिंह निवासी लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

जिन युवतियों को पाबंद कर छोड़ा गया। वह दिल्ली, मुंबई और तजाकिस्तान की रहने वाले थी। युवतियों को होटल में अनैतिक कार्य करने के लिए बुलाया गया था। जवाहर सर्किल थानाधिकारी विनोद सांखला थाना इलाके में स्थित होटल हरी विला में रेड मारी गई थी। रेड के दौरान होटल में संचालित संदिग्ध गतिविधियां में एक दर्जन युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here