दिगर व्यक्तियों के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

0
273

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिगर व्यक्तियों के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले एक शातिर आरोपित को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिगर व्यक्तियों के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले एक शातिर आरोपित करण गुप्ता निवासी महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित करण गुप्ता ने अपने दोस्त के फ्लैट के कागज प्राप्त कर अन्य लोगों के साथ मिलकर स्वयं के नाम से फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर ली और उसकी फर्जी रजिस्ट्री से उक्त फलेट के बेच दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ मानसरोवर थाने में तीन सहित जयपुर शहर के विभिन्न थानों में धोखाधडी के कई मामले दर्ज है। इसके अलावा मानसरोवर ,प्रताप नगर और बनीपार्क थाने में धोखाधड़ी मामले में वांछित चल रहा है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए कोटा शहर में फरारी काट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here