जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नौ सौ किलोमीटर पीछा कर बालोतरा से चौपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित लग्जरी कारों के लॉक डिवाइस से तोड़कर चोरी कर ले जाते थे और चोरी किए वाहनों को तस्करों को औने-पौने दामों में बेच दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के साथ फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चुराने वाले चोर गैंग के हिस्ट्रीशीटर मोहन लाल उर्फ मुन्ना (27) और फुसाराम (25) निवासी बायतु बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वाहन चोर गैंग का संचालन श्रवण देवासी करता था और वाहन चोरी व तस्करी के मामलों में वह जेल में बंद है। बदमाश श्रवण देवासी के जेल में बंद होने के कारण वाहन चोर गैंग का संचालन हिस्ट्रीशीटर मोहन लाल उर्फ मुन्ना करने लगा।
हिस्ट्रीशीटर मोहन लाल अलग-अलग वारदातों में अपने गैंग के बदमाश अशोक गोदारा, अमनी खान, प्रकाश बेनीवाल, सुरेश, फुसाराम व चन्द प्रकाश उर्फ मुन्ना के साथ करता। लग्जरी कारों के लॉक तोड़ने के लिए डिवाइस व मास्टर चाबी का यूज कर चुरा ले जाता था। चोरी की गाड़ियों को बाड़मेर के बायतु में कमलेश उर्फ अग्रेज को बेच देते है।
कमलेश उर्फ अग्रेज चोरी की गाड़ियों का मादक पदार्थ तस्करी, किडनैपिंग, डकैती, अवैध कब्जा व हथियार तस्करी करने वालों को औने-पौने दामों में बेच देता है। गिरफ्तार र आरोपित मोहन लाल उर्फ मुन्ना बहुत की शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है। जो पुलिस को गच्चा देकर भाग जाता है। इसके अलावा आरोपी जोधपुर,झुंझुनू और गुजरात से वांटेड भी है। वहीं उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।




















