सीताराम विवाह महोत्सव: राम जी धनुवा तोड़ दिया रे, सीता जी से नाता जोड़ लिया रे…

0
194

जयपुर। समाज श्री सीताराम जी की ओर से छोटी चौपड़ स्थित मंदिर श्री सीताराम जी में मनाए रहे 45 दिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव में बुधवार को घनुष यज्ञ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। मंदिर महंत नन्द किशोर शर्मा ने धनुष यज्ञ शालाकों को सुंदरता से सजाया। रामप्रसाद अग्रवाल, प्रभु तांबी,रामशरण हल्दिया, अवधेश पौद्दार, रमेश बाईजीवाले, बृज बिहारी, गिरधारी प्रजापति, साक्षी गोपाल विजय, लक्ष्मीनारायण काकड़ेवाले ने तोड़ दिया तोड़ दिया रे राम जी धनुवा तोड दिया रे, सीता जी से नाता जोड़ लिया रे…, ओ धनुष बड़ों विकराल रघुवर छोटो सो…पद गाकर ठाकुरजी को रिझाया।

प्रसंगानुसार राजा जनक के आमंत्रण पर राम-लक्ष्मण गुरू की आज्ञा लेकर स्वयंवर में शामिल होते है। किसी के भी धनुष उठाने में भी समर्थ नहीं होने पर राम धनुष भंग करते हैं। चारों ओर हर्ष का वातावरण बन जाता है। इसी बीच भगवान परशुराम और लक्ष्मण का संवाद होता है। पांच दिसंबर को शाम 6 बजे से रामजी का तिलक एवं महंदी मटकोर महोत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here