गणगौरी अस्पताल का औचक निरीक्षण, सांसद मंजू शर्मा ने कैटिंन की साफ -सफाई को लेकर दिए दिशा- निर्देश

0
415

जयपुर। परकोटे में गणगौरी बाजार स्थित गणगौर अस्पताल का रविवार को सांसद मंजू शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ दीपक माहेश्वरी समेंत अस्पताल के अन्य अधिकारी सांसद मंजू शर्मा के साथ मौजूद रहे।

पूरे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सांसद मंजू शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को साफ -सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ मरीजों को उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं मिलने के सख्त निर्देश दिए। मंजू शर्मा ने अस्पताल परिसर में बनी कैटिंन का निरीक्षण किया। उन्होने कैटिंन में साफ -सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन ने चर्चा की।

सांसद मंजू शर्मा ने अस्पताल के पीछे हो रहे नव निर्माण भवन के बारे में अस्पताल प्रशासन ने विस्तार से जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि नव निर्माण भवन का कार्य फरवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके पश्चात सांसद मंजू शर्मा ने अस्पताल में मरीजों का ध्यान रखते हुए नई एंबुलेंस दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here