देश का प्रकृति परीक्षण अभियान तहत निःशुल्क आयुर्वेद दो दिवसीय शिविर संपन्न

0
280
Free two day Ayurveda camp concluded under the country's nature testing campaign
Free two day Ayurveda camp concluded under the country's nature testing campaign

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था तत्वावधान में जन स्वास्थ्य में जागरूकता लाने के लिए देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत निःशुल्क परामर्श दो दिवसीय शिविर का समापन रविवार को हुआ। शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

दो दिवसीय शिविर के अंतर्गत लगभग 470 से अधिक भक्त लाभान्वित हुए। संस्था के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ रितेश रामनानी , ने बताया कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी संपूर्ण शरीर चिकित्सा प्रणालियों में से एक है।आयुर्वेद हमें हजारों वर्षों से स्वस्थ जीवन की दिशा दिखा रहा है। संतो ने कहा – प्राचीन भारत में आयुर्वेद को रोगों के उपचार और स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने का सर्वोत्तम तरीका माना जाता है।

शिविर के अंतर्गत वात,पित्त, कफ, आदि का वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निःशुल्क उपचार कर नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां दी गई। संस्था के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रितेश रामनानी एवं सहयोगी डॉ. भंवर लाल चौधरी के साथ डॉ. अभिजित शर्मा, डॉ. प्रतीक, डॉ. सामंत,डॉ. नेहा,डॉ. रानी,डॉ. ज्योत्स्ना ने शिविर में आपनी सेवाएं प्रदान की गई।

संतो द्वारा आए हुए सभी डॉ. का प्रसाद दे के आभार व्यक्त किया एवं आशीर्वाद दिया कि सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करते रहे । सेवा में सदैव अग्रणीय श्री अमरापुर स्थान पर समय समय अनेक नि: शुल्क शिविर कैम्प लगाए जाते हैं।

इस अवसर पर बी डी टेकवानी, कुमार चंदनानी, अजय छाबड़ा, राजकुमार संगतानी, सुन्दर दास, तुलसी मनवानी, प्रदीप मालिक, चेतन मोटवानी, नवीन तेजवानी, दीन दयाल वाधवानी, आदि सेवादारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here