गुप्त वृंदावन धाम के भक्तों ने किया वेदांत पिक सिटी हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों का आत्मीय स्वागत

0
386
Vedanta Pick City Half Marathon
Vedanta Pick City Half Marathon

जयपुर। वेदांत पिंक सिटी हाफ मैराथन के 9वें संस्करण ने फिटनेस और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। रन फोर जीरो हंगर थीम पर आधारित इस मैराथन ने जयपुर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और सामाजिक कल्याण के लिए दौड़ने की प्रेरणा दी। जयपुर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरने वाले इस रूट पर हर आयु वर्ग के धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर हरे कृष्ण मार्ग पर स्थित गुप्त वृंदावन धाम के भक्तों ने दौड़ में भाग लेने वाले धावकों का आत्मीय स्वागत किया। भक्तों ने विशेष हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया। इस के साथ सभी प्रतिभागियों को न केवल प्रेरित किया बल्कि उन्हे आध्यात्मिक ऊर्जा से भी ओतप्रोत किया। हरे कृष्ण हरे राम के मधुर कीर्तन ने दौड़ में शामिल धावकों को उत्साहित और प्रोत्साहित किया।

इसके साथ ही, मंदिर के स्वयंसेवकों ने मंत्र कार्ड और आध्यात्मिक पुस्तकें भी वितरित की, ताकि प्रतिभागियों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और आत्मिक शांति की प्रेरणा दी जा सके। कई धावकों ने इस आध्यात्मिक स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और इसे एक अद्वितीय अनुभव बताया।

मंदिर के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस मैराथन का हिस्सा बनकर बहुत आनंदित हैं, जो स्वास्थ्य और समाज सेवा को बढ़ावा देती है। हरि नाम संकीर्तन और पुस्तक वितरण के माध्यम से हम सभी को शारीरिक और आत्मिक कल्याण का संदेश देना चाहते हैं।

इस कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को उनके प्रयासों और जीरो हंगर के उद्देश्य में योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए किया गया। गुप्त वृंदावन धाम ने जयपुर के सभी नागरिकों को उनके आध्यात्मिक और सामाजिक कल्याण के अभियानों में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here