कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को गवर्नमेंट हॉस्टल शहीद स्मारक से राजभवन तक निकालेंगे पैदल मार्च

0
184

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बुधवार सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर के गवर्मेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों पर केन्द्र सरकार की उदासीनता एवं संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडानी तथा उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है। इन आरोपों ने रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के एक परेशान करने वाले पैटर्न को उजागर किया है। जो की भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं।

देश में पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है,किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना जिम्मेदारी और जवाब देने से बचने का एक चिंताजनक संकेत है। इसके साथ ही मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा को रोकने में नाकाम रही भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने तथा प्रधानमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर मौन रहने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार को जयपुर के शहीद स्मारक से राजभवन, सिविल लाइंस तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, नगर निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि सहित प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here