14वीं एलुमिनाई मीट ‘आगमन’ में पूर्व छात्रों का सम्मान

0
256
Former students honored in the 14th Alumni Meet 'Aagaman'
Former students honored in the 14th Alumni Meet 'Aagaman'

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने होटल हिल्टन में 14वीं एलुमिनाई मीट ‘आगमन’ का आयोजन किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने पूर्व छात्रों का उनकी कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व छात्र संस्थान के एंबेसडर हैं। एलुमिनाई मीट में अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, रांची, पटना, पुणे, लखनऊ, चंडीगढ़, आगरा, भोपाल, कानपुर, दिल्ली एनसीआर से लेकर राजस्थान के कई शहरों तक पूरे भारत से 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

जयपुरिया जयपुर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल ने पूर्व छात्रों को उनके सफल करियर पथ के लिए बधाई दी। साथ ही छात्रों को सफलता की सीढ़ी के शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पूर्व छात्र पत्रिका “इनटच” के पार्ट-10 का विमोचन भी हुआ। बैठक के दौरान बैच 2023-25 के दो छात्रों- अक्षिता जैन और हरलीन कौर को मेधावी छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक को 25000 रुपये से सम्मानित किया गया।

छह छात्रों-शुभांगी दुबे, चाहत विजय, मीमांसा दाधीच, अक्षत चौहान, दिव्यांश गर्ग और आर्यन कात्याल को भी एसआईपी प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जयपुरिया के छात्रों ने नृत्य और गायन प्रस्तुतियों से सबका मनमोह लिया। अंत में डॉ. लोकेश विजयवर्गीय, संकाय अध्यक्ष-पूर्व छात्र संबंध समिति ने 14वें वार्षिक पूर्व छात्र सम्मेलन आगमन को सफल बनाने के लिए पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here