भारतीय जैन संघठना (जेए) का दो दिवसीय समारोह आज से जयपुर में

0
178

जयपुर। भारतीय जैन संघठना राजस्थान प्रदेश का प्रकल्प कार्यक्रम शपथ ग्रहण समारोह, सम्मान समारोह व भविष्य में किए जाने वाले नियोजित सेवा कार्यो की जानकारी व प्रशिक्षण के लिए जयपुर के मालवीय नगर स्थित अनुविभा केंद्र में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम जेएस का शुभारंभ 4 जनवरी को प्रात 10 बजे मंगलाचरण से होगा।

भारतीय जैन संघठना पिंक सिटी जयपुर के अध्यक्ष शरद कांकरिया ने बताया कि इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकर एवं 2025 के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण दुग्गड आदि पदाधिकारी भी पधारेंगे l प्रदेश मीडिया प्रभारी बसंत जैन बैराठी ने बताया कि इस कार्यकम में पूरे जयपुर जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों , प्रशासनिक अधिकारियों आदि को आमंत्रित किया गया है l जेए के अंतर्गत सम्मन समारोह व शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

4 जनवरी को सायंकाल पधारे हुए सभी जिलों के सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे l कार्यकम के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों ने प्रशिक्षण कार्यकम होंगे। जिसमें सदस्यों को 2025 में किए जाने वाले कार्यकमों को किस ढंग से किया जाएगा। उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राज गोलेचा ने बताया कि कार्यक्रम में 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा व दो वर्ष का रोड मैप भी बनाया जाएगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here