हमारी सरकार का जुमलेबाजी की बजाय सिर्फ एक्शन पर दिया ध्यान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

0
277
Chief Minister Bhajanlal Sharma issued instructions
Chief Minister Bhajanlal Sharma issued instructions

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था। लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नेगत एक वर्ष में 13 हजार 500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी की सभी 9 यूनिट्स का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 से 4माह में रिफाइनरी में कच्चे तेल के रिफाइनिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आस-पास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कोई पहल नहीं की थी। हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है। इससे उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पेट्रोजोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की बजाय सीधे एक्शनपर ध्यान देती है। इसी के चलते लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है। इससे राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी के काम में देरी से पूरे प्रदेश को नुकसान हुआ। परियोजना की प्रारंभिक लागत बढ़ी तथा राजस्व व रोजगार के अवसर भी प्रदेशवासियों को नहीं मिले। यह कांग्रेस सरकार का प्रदेश की जनता को दिया हुआ भार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here