मादक पदार्थ गांजा-स्मैक की तस्करी करने वाली चार महिलाओं सहित पांच तस्कर गिरफ्तार

0
105

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के बिंदायका,करधनी,करणी विहार और बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली चार महिलाओं सहित पांच तस्करों को पकडा है और उनके पास से 37.22 ग्राम स्मैक,158 ग्राम गांजा और ब्रिकी राशि के 2.5 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बिंदायका,करधनी,करणी विहार और बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले विक्रम सिंह शेखावत निवासी बगरू हाल बिंदायका जयपुर,मंजू सांसी निवासी रामगंज जिला अजमेर हाल करधनी जयपुर,पूनम कुमार सांसी निवासी खारेदा जिला टोंक हाल बजाज नगर,संतरा देवी निवासी बजाज नगर और मीरा सांसी निवासी गांधी नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 37.22 ग्राम स्मैक,158 ग्राम गांजा और ब्रिकी राशि के 2.5 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here