घरेलू नौकर ने लगाया मालिक को चुना: घर से ले भागा नकदी सहित जेवरात

0
191

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में घर में काम करने वाले एक घरेलू नौकर अपने मालिक लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि आरोपित नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित नौकर को चार महीने पहले ही काम के लिए रखा था। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में घरेलू नौकर व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल रोड सी-स्कीम निवासी आनंद सेठी (56) ने मामला दर्ज करवाया है कि 4 महीने पहले उन्होंने अपने घर पर काम-काज के लिए विक्की कुमार साहू को नौकर रखा था। गत दो दिन पहले चाय के लिए नौकर विक्की को आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर घर में सभी जगह उसको ढूंढा,लेकिन वह नहीं मिला। मोबाइल पर संपर्क करने पर बंद होने का पता चला। घर के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर वह अपने साथी के साथ जाता दिखाई दिया।

शक होने पर घर की अलमारी चेक करने पर उसमें रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी व कीमती सामान गायब मिले। घरेलू नौकर के साथी के साथ मिलकर घर में चोरी कर भागने का पता चलने पर अशोक नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घरेलू नौकर व उसके साथी की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here