पांच अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों सहित चौदह तस्कर गिरफ्तार

0
112
Fourteen smugglers including five international drug smugglers arrested
Fourteen smugglers including five international drug smugglers arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत प्रताप नगर, जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कानोता, सांगानेर सदर, करधनी एवं झोटवाड़ा थाना में में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ नौ मामले दर्ज कर पांच अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों सहित चौदह तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 91.20 ग्राम, स्मैक 3.04 ग्राम, गांजा 455 ग्राम, बिक्री की राशि 66 हजार रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया और दुपहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त की गई मादक पदार्थ कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 46 लाख रुपये है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने प्रताप नगर, जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कानोता, सांगानेर सदर, करधनी एवं झोटवाड़ा थाना में में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ नौ मामले दर्ज कर अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर अहमद दान बूबा बेलो निवासी गुसाऊ, मैथ्यू मैकार्थी निवासी विलकिंग्सन सिएरा लियोन, स्टीफन कैथिस निवासी फ्रीटाउन, सिएरा लियोन , फतुमाह निवासी बुटाम्बाला, युगांडा,इसाया ज़ेबेदायो निवासी तंजानिया हाल नोएडा, उत्तर प्रदेश, सहित राधा सांसी निवासी नासिरदा जिला टोंक सांगानेर, रजनी सांसी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, सपना सांसी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, पूनम सांसी निवासी मण्डातवर जिला टोंक हाल प्रताप नगर जयपुर ,अमित कुमार शर्मा निवासी मकनपुर उत्तर प्रदेश प्रदेश हाल करधनी जयपुर, महेश सांसी निवासी कानोता,प्रकाश अग्रवाल निवासी वैशाली नगर, साहिद खान निवासी झोटवाड़ा जयपुर और आशिक खान निवासी झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 91.20 ग्राम, स्मैक 3.04 ग्राम, गांजा 455 ग्राम, बिक्री की राशि 66 हजार रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया और दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here