जयपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने 3 हजार 552 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स जब्त कर एक आरोपित को पकडा है। एनसीबी के अनुसार जब्त की गई नशीली टैबलेट्स की बाजार कीमत 14 लाख 20 हजार रुपये हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जयपुर की टीम आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल यूनिट घनश्याम सोनी ने बताया कि मानस पोर्टल (1933) पर मिली शिकायत और उसके आधार पर मिल रही खुफिया जानकारी पर काम करते हुए टीम ने अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर सिरसी रोड पांच्यावाला पहुंची । जहां टीम के अधिकारियों की ओर से तलाशी करने पर मौके से 3 हजार 552 प्रतिबंधित टैबलेट्स और कैप्सूल्स,नशीली दवाएं जब्त कर आरोपित युवक नवल किशोर कुमावत निवासी बिंदायका को गिरफ्तार किया है।




















