जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए भोले-भाले लोगों के बैंक खातों को किराए पर लेकर साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जालूपुरा थाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए भोले-भाले लोगों के बैंक खातों को किराए पर लेकर साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले मनीष कुमार निवासी हनुमानगढ़,रोहित वाल्मीकि निवासी श्रीगंगानगर,सतवीर जाट निवासी हनुमानगढ़ और सुनील बेनीवाल निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















