फर्जी तरीके से जमीन को स्वयं की बताकर प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख की धोखाधड़ी करने वाला मुख्य मास्टरमाइंड अपने साथी सहित गिरफ्तार

0
240
The main mastermind of the fraud of 86 lakhs was arrested along with his partner
The main mastermind of the fraud of 86 lakhs was arrested along with his partner

जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से जमीन को स्वयं की बताकर प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख की धोखाधड़ी का मुख्य मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मामले में पुलिस ने फर्जी तरीके से बने काश्तकार और गवाहों सहित पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से जमीन को स्वयं की बता कर प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख की धोखाधड़ी का मुख्य मास्टरमाइंड सुनील पारीक निवासी नरैना जिला जयपुर और प्रमोद पारीक निवासी महुआ जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित की ओर से दिए गए 13 लाख तीस हजार रूपये के चेक और फर्जी तरीके से बेचान के लिए बनाया गया आधार कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ मे अन्य राशि सहित वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पूर्व में रामोवतार शर्मा,शंकर लाल शर्मा,विक्रम राठौड़, पूजा चौधरी और भंवर लाल शर्मा को पकड चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here