महंगे दामों पर खून बेचने वाले तीन खून माफिया गिरफ्तार

0
169

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने तीन खून माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 255 यूनिट ब्लड जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपित ब्लड को रक्तदान शिविर लगाकर इकट्ठा करते थे और फिर महंगे दामो में ब्लड को बेचते थे। औषधी नियंत्रक टीम और पुलिस ब्लड जब्त कर आरोपियों से पूछताछ कर ही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक और जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जोबनेर थाना पुलिस ने खून की तस्करी में आरोपी मोहम्मद जाबीर (35) निवासी गुलाबपुरा मकराना जिला कुचामन डीडवाना, मोहम्मद आमीन (26) निवासी हिम्मत कॉलोनी मकराना जिला कुचामन डीडवाना और श्रवण सिंह (28) निवासी हरनावा मकराना जिला कुचामन डीडवाना को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी मकराना में स्थित मकराना ब्लड सेंटर पर काम करते है। ब्लड बैग्स मकराना में रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित करवाया गया। असुरक्षित तरीके से कार में परिवहन कर सवाई माधोपुर के महादेवी ब्लड सेंटर ले जाना बताया गया है। मानव रक्त की तस्करी में और कौन-कौन शामिल है। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिय अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि सोमवार तड़के जयपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली थी कि मकराना से एक क्रेटा गाड़ी में मानव रक्त को अवैध रुप से चोरी कर जयपुर की ओर ले जाया जा रहा है। अवैध रूप से चोरी कर ले जाए ब्लड को असुरक्षित तरीके से कार में डालकर ब्लड माफिया को सौंपने जा रहे है। खून माफियाओं की सूचना पर जोबनेर पुलिस टीम ने संदिग्ध क्रेटा कार का पीछा किया। पुलिस टीम ने रेनवाल बाईपास पर पीछा कर क्रेटा कार को रुकवा लिया।

पुलिस टीम ने क्रेटा कार में सवार तीनों युवकों को नीचे उतारकर पूछताछ की। कार की तलाशी में गत्ते के कार्टन में ब्लड पैकेट भरे मिले। ब्लड परिवहन के लिए नहीं तो कोई ब्लड कोल्ड चेन मेंटेन की गई थी। नहीं ही आइस बैग्स का यूज किया गया था। ब्लड के असुरक्षित तरीके से परिवहन को लेकर पूछताछ करने पर उलझी हुई बातचीत करने लगे।

पुलिस टीम तीनों आरोपियों को राउंडअप कर ब्लड भरी क्रेटा कार को जोबनेर थाने लाया गया। पुलिस की ओर से तुरंत औषधी नियंत्रक विभाग को सूचना दी। सूचना पर औषधी नियंत्रण टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्लड को कब्जे में लिया। क्रेटा कार में गत्ते के 7 कार्टन में मिले 255 यूनिट ब्लड को जब्त कर गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here