कार सवार युवकों ने जयपुर की सड़कों पर मचाया उत्पात

0
200

जयपुर। राजधानी की सड़कों पर शनिवार रात कार सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। चलती कारों की विंडो से बाहर निकलकर लटक कर चिल्लाते रहे। शोर मचाते चलती कारों की बोनट-छतों पर चढ़कर बैठ गए। मोती डूंगरी थाना पुलिस के कार्रवाई करने पर कारों को छोड़कर हुडदंग कर रहे कई युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके पर मिली पांच कारों को जब्त कर हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस हुड़दंग मचाने वाले युवकों व उनके वाहनों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी अजयकांत रतूड़ी ने बताया कि मोती डूंगरी इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में शनिवार रात शादी का प्रोग्राम था। शनिवार देर रात शास्त्री नगर से बारात मोती डूंगरी आई थी। करीब 8-9 कारों में सवार होकर युवक शादी में शामिल होने आए थे। जालूपुरा से होते हुए मोती डूंगरी आते समय चलती कारों की विंडो से बाहर निकल व लटककर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। सड़कों पर शोर मचाते हुए अपने वाहनों की रैली निकालने लगे।

हुड़दंग मचा रहे युवक चलती कार के विंडो से बाहर निकलकर बोनट व छतों पर चढ़कर बैठ गए और शोर मचाने लगे। कार सवार युवकों के हुड़दंग मचाने पर लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीमों को देखकर हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवक अपनी कारों को छोड़कर भाग निकले और कुछ अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने हुड़दंगियों पर कार्रवाई कर पांच कारों को जब्त किया। मौके पर मिले दो युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। हुड़दंग मचाकर दहशत फैलाने वालों में शामिल अन्य युवकों की पुलिस तलाश की जा रही है। हुड़दंग में शामिल अन्य वाहनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here