घर से जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी विवाहिता

0
220

जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक विवाहिता घर से जेवरात-नगदी लेकर प्रेमी के संग भाग निकली। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चित्रकूट नगर के रहने वाले युवक ने मामला दर्ज करवाया कि 29 जनवरी को सुबह अपनी जॉब पर चला गया।

देर शाम वापस आने पर घर पर पत्नी नहीं मिली। मोबाइल पर कांटेक्ट की कोशिश करने पर स्विच ऑफ मिला। रिश्तेदार-परिचितों के यहां पर काफी ढूंढने के बाद भी पता नहीं चला। दो दिन तक अपने स्तर पर वह ढूंढता रहा। अलमारी में रखे 10 हजार रुपए और जेवरात भी गायब मिले। इस दौरान पता चला कि 29 जनवरी की शाम पत्नी घर से बिना बताए निकली थी। अलमारी में रखे रुपए निकालकर किसी आदमी के साथ धोखा देकर चली गई।

श्वान ने तीन साल के बच्चें को नोंचा

गोविंदगढ़ थाना इलाके में तीन साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोच दिया। कुत्ते के दांत से बच्चे के गाल पर छेद हो गया। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाया। परिजन बच्चे को गंभीर हालत में चौमूं के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। घटना शनिवार शाम 5 बजे गोविंदगढ़ स्थित गांव हाड़ोता की है।

बच्चे के पिता ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कृष्णा (3) घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान एक कुत्ते ने कृष्णा के चेहरे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने कृष्णा के गाल पर काट लिया। इससे गाल में छेद हो गया। बच्चे को शाम को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। घाव अधिक होने और गाल में छेद होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here